RRB ALP Exam Date Out 2024 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट के लिए एग्जाम डेट जारी यहां देखिए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

RRB ALP Exam Date Out :- हेलो दोस्तों मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा जो असिस्टेंट लोको पायलट के लिए भर्ती निकाली गई थी उसकी एग्जाम डेट क्या रहने वाली है एग्जाम कब होगा , सीबीटी एक्जाम फर्स्ट कब होगा डीबीटी सेकंड एग्जाम कब होगा और एग्जाम से संबंधित सारे क्वेश्चन का आंसर दिया जाएगा रेलवे रिक्रूटमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर असिस्टेंट लोको पायलट के लिए टेंटेटिव एक्जाम डेट का एप्लीकेशन जारी किया गया है।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड्स के द्वारा नोटिफिकेशन नंबर CEN. 01/2024 असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती के लिए CBT 1 के एग्जाम जून 2024 से अगस्त 2024 के बीच में होगा और CBT-2 के लिए एग्जाम डेट सितंबर 2024 में होने की संभावना है तथा CBAT एप्टीट्यूड टेस्ट नवंबर महीने में होने की आशंका है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए नवंबर से लेकर दिसंबर के बीच बुलाए जाने की पूरी-पूरी संभावना है।

RRB ALP Exam Date 2024 Overview

आरआरबी ने रेलवे ड्राइवर के लिए जो 5696 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था उसे भर्ती से संबंधित क्या एग्जाम प्रोसीजर रहने वाला है एग्जाम डेट क्या रहने वाली है डिटेल में जानने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप चैनल से जुड़ सकते हैं टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे दिया गया है ।

Recruitment Organization
Railway Recruitment Board
RRB ALP Exam Date 2024 Post Name
ALP/ असिस्टेंट लोको पायलट
RRB ALP Exam Date 2024 Vacancies
5696
RRB ALP Exam Date 2024 Category
RRB ALP Exam Date 2024 Government Jobs
Job Location
All over INDIA
RRB Assistant Loco Pilot Exam Date 2024 (Tentative)CBT-1 (June 2024 to August 2024)
CBT-2 (September 2024 )
CBAT ( November)
RRB ALP Selection ProcessCBT-1
CBT-2
CBAT
Medical Exam/ Document Verification
RRB ALP Salary (Level-2)Rs. 19900- 63200/-
RRB Assistant Loco Pilot Official Website
https://indianrailways.gov.in/

RRB ALP ( Assistant Loco Poilt ) Exam Pattern 2024

RRB ALP Exam Pattern 2024 CBT-1 :-

  • एग्जाम की टोटल समय अवधि – 1 घंटे
  • प्रश्नों की कुल संख्या- 75
  • पेपर कितने मार्क्स का होगा- 75
  • गणित / Mathematics – 20 प्रश्न
  • रीजनिंग / General Intelligence & Reasoning – 25 प्रश्न
  • सामान्य विज्ञान / General Science – 20 प्रश्न
  • सामान्य ज्ञान / General Awareness – 10 प्रश्न
RRB ALP Exam Pattern 2024 CBT-1
विषय का नामप्रश्नअंकटाइम
गणित20201 Hour
जर्नल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग2525
सामान्य विज्ञान2020
सामान्य ज्ञान1010
Total7575 

RRB ALP 2024 CBT-2 Exam Pattern :-

  • आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट कंप्यूटर प्रवेश एग्जाम पेपर सेकंड में मैथ रीजनिंग और बेसिक साइंस के 100 क्वेश्चन 90 मिनट या डेढ़ घंटे के लिए
  • 75 क्वेश्चंस अपनी ब्रांच के या ट्रेड के अनुसार होंगे जिसका टाइम 60 मिनट रहेगा।
SectionSubjects NameNo. of QuestionsDuration
AMaths10090 Mins
General Intelligence & Reasoning
Basic Science & Engineering
BAs per Trade7560 Mins
प्रश्न का उत्तर गलत देने पर 1/ 3 मार्क्स की कटौती होगी

How to Check RRB ALP Exam Date 2024

  • हेलो दोस्तों मैं आपको अब यह बताऊंगा कि आरआरबी अल्प की एग्जाम डेट आप कैसे चेक कर सकते हो ऑफिशल वेबसाइट रेलवे की वेबसाइट पर
  • आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट की एग्जाम डेट का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यह देखने के लिए सर्वप्रथम अब नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है।
  • रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर आने के बाद आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट का एग्जाम डेट नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लेना है।
  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद आप उसमें जो आरआरबी के द्वारा कंप्यूटर बेस्ड एक्जाम संपूर्ण डिटेल मिल जाएगी।
  • और ज्यादा जानकारी के लिए और गवर्नमेंट एग्जाम की भर्ती के लिए आप हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं और आने वाली सारी भर्तियों की डिटेल पा सकते हैं।

RRB ALP Exam Date 2024 Important Link

RRB ALP Exam Date 2024 Pdf DownloadClick here 
RRB ALP Notification PDF Pdf Download
RRB Official WebsiteClick here
Join TelegramClick here
Check All Latest Jobshttps://jobscareerpoint.com/

यह भी पढ़ें
असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 की मेडिकल एग्जाम की संपूर्ण जानकारी
आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024
आरपीएफ कांस्टेबल एक्जाम पेटर्न एंड सिलेबस 2024

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट भारती 2024 के लिए CBT-1 कब होगा ?

जून 2024 से अगस्त 2024 के बीच में

आरआरबी के द्वारा CBT-2 एग्जाम कब होगा ?

सितंबर 2024 ( tentative )

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट की बेसिक सैलरी कितनी है ?

RS. 19,900 to 63,200

Leave a comment